
REPORT-संजय पुंडीर
रूड़की
रूड़की के काशीपुरी में एक घर में महिला द्वारा कमरे में अस्पताल संचालित किया जा रहा है जिसमें वो महिलाओं की डिलीवरी तक कराई जा रही है। रूड़की के तेलीवाला निवासी महिला साहिबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें एक दाई उक्त अस्पताल में लेकर आई थी जहां निर्मला नाम की एक महिला उपचार करती है।
वहीं उनके पेट में बच्चा था जिसकी डिलीवरी के लिए वो यहां आयी थी। जब वो यहां आयी थी उस समय वो और उनका बच्चा बिल्कुल ठीक था। महिला ने आरोप लगाया कि निर्मला ने उनसे बच्चे की डिलीवरी के लिए बीस हजार रुपये लिए जिसके बाद जब उनकी डिलीवरी हुई तो निर्मला ने बताया कि तुम्हारा बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ है जबकि बच्चे के नाखून में ख़ून आ रहा था।
भाजपा मंडलअध्यक्ष पर नहीं बनी कोई सहमती…
बच्चे की डिलीवरी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि इसके बाद जो टांके भरे गए थे वो भी सही नही भरे और एकदम उन्हें तभी घर भेज दिया गया।
अब जब वो दोबारा अपने टांके भरवाने आयी हैं तो उसने उपचार करने से मना कर दिया है और कहा है कि तुमसे जो होता है वो कर लो में तुम्हारा उपचार नही करूंगी। और उनकी हालत ये है की महिला से चलना भी मुश्किल हो गया है।महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके मरीज के इलाज में भारी लापरवाही बरती गयी है और अब उनका मरीज के मरने के हालात हैं जिसकी जिम्मेदार निर्मला डॉक्टर है। अब देखने वाली बात है कि जब स्वास्थ्य विभाग बड़े बड़े अस्पतालों में बड़ी बड़ी कार्रवाई करता है तो किस तरह से एक चकते से कमरानुमा घर में एक महिला खुलेआम लोगों की जिंदगी से इतना बड़ा खिलवाड़ कर रही है और इनके ऊपर कक्ष तरह की कार्रवाई हो पाती है।