खीरा तोड़ने के विरोध करने पर गला दबा कर हत्या

download (11)बरेली के क़स्बा शाही के रहने वाले वाहिद अली का शाही में खीरे का खेत है| वह आज दोपहर में अपने खीरे के खेत को रखा रहा था तभी कुछ लोग उसके खेत की तरफ आये और खीरे को तोड़ने लगे| इसको देख कर वाहिद अली वंहा पंहुचा और खीर तोड़ने का बिरोध करने लगा इस पर वह लोग वाहिद अली की बेरहमी से पिटाई करने लगे और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी| उसके बाद वो लोग मौके से फरार हो गये| पुलिस मौके पर पंहुच कर हत्यारों को धुंडने में लगी और वाहिद की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| वाहिद अली के घर में कोहराम मचा हुआ है|

LIVE TV