खाकी ने ही लगाया खाकी पर आरोप, 3 महिला कांस्टेबलों ने वायरल किया घटना का वीडियो

REPORT- ANSHUL JAIN, BADAUN

आए दिन खाकी पर आरोप लगते रहते हैं कभी रिश्वत खोरी कभी हैवानियत करने का आरोप लेकिन इस बार खाकी पर जो आरोप लगा है वो बहुत बड़ा है और लगाने वाला कोई और नही खाकी वाले हैं और लगा है वह भी थाने के सरदार पर ।

मामला बदायूं जिले के कादरचौक थाना से जुड़ा हुआ है आज जो कुछ थाने में हुआ वह बहुत ही चौकाने वाला है। थाने की तीन महिला कांस्टेबलों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके कोहराम मचा दिया है।

वायरल वीडियो में महिला आरक्षी अपने ऊपर थाने के एसओ हरिभान सिंह यादव द्वारा किये जा रहे अत्याचार और अबैध संबंध बनाने के लिए दवाव देने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने के गंभीर आरोप लगा रही हैं।

कादर चौक

पूजा सरिता और पूनम नाम की महिला आरक्षियों ने सीधा आरोप एसओ पर लगाया है। साथ मे एक अन्य पुरुष पुलिसकर्मी पर भी मारपीट का आरोप लगाया है।महिला आरक्षियों ने जिले के एसएसपी से न मिलने देने का भी आरोप लगाया है।

सबसे बड़ा आरोप यह है कि सीतापुर जिले के रहने वाले नौजवान पर एसओ द्वारा किसी महिला आरक्षी मोहिनी द्वारा झूठा मुकद्दमा कादरचौक थाने में लिखने की बात कही गई है और यह भी बताया गया है कि अब उस अनुज नाम के युवक ने पुलिसिया कार्यवाही से तंग आकर सुसाइड भी कर ली है।

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी इस पूरे मामले को अनुसाशन हीनता मानते हुए सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कह रहे हैं उनका कहना है कि तीनों महिला कांस्टेबल मेरे पास आई थी और मुझे बताया था कि एक अन्य महिला कांस्टेबल मोहिनी जबसे घर से आई है डिप्रेशन में है और रोये जा रही है वजह नही बता रही है.

बीजेपी की जीत से सहम गया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, समुदाय को लिखी ऐसी चिट्ठी

मैने तत्काल एसओ से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि उक्त महिला कांस्टेबल का अपने गाँव के युवक से प्रेम प्रसंग था उसने सुसाइड कर ली है इस लिए महिला आरक्षी डिप्रेशन में है उसके घर वालो से बात हो गई है वह उसको लेने आएंगे।

एसओ ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ बिना बताए आने पर जीडी में तस्करा डाल दिया मैं कोई एक्शन लेता उससे पहले ही महिला आरक्षियो ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए यह घोर अनुशासन हीनता है चाहे एसओ स्तर पर हुई हो या कांस्टेबलों ने की हो बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी एसपी सिटी और सीओ को थाने भेजा गया है इस मामले सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

LIVE TV