कोविड 19 वैक्सिनेशन के सम्बंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा काल्विन ताल्लुकेदार कालेज स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया एवं संबंधित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सिनेशन के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 14 से 17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण लगभग पूरा हो गया है, कई बच्चों के दोनों डोज़ भी लग चुके है। इसी तरह 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण क्लस्टर योजनानुसार भी चल रहा है जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा स्वयं कालेज पहुच कर व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त कालेज के शत प्रतिशत बच्चे पूरी तरह से टीकाकरण से संतृप्त किये जा चुके है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी 12 से 14 वर्ष का बच्चा टीककरण में छूटने न पाए। इसी लिए एक विशेष क्लस्टर अप्रोच को लखनऊ में प्रयोग में लाया जा रहा है। जिसमे आस पास के 8-10 स्कूलों का एक क्लस्टर बना कर टीकाकरण कराया जा रहा है ताकि एक साथ 8-10 स्कूलों के 12-14 वर्ष के बच्चों को एक स्थान पर टीकाकृत किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि क्लस्टर योजना को और भी तेज़ किया जा रहा है। क्लस्टर योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की कमी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। तत्काल सम्बंधित चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारियों को कार्ययोजना का शत प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारा प्रयास है कि तेज़ी से टीकाकरण करते हुए अगले एक सप्ताह से 10 दिनों के मध्य में शत प्रतिशत बच्चो का भी टीकाकरण करना सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि एक महाअभियान के तौर पर वैक्सिनेशन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल के बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया साथ ही उनसे संवाद करके वैक्सिनेशन के बारे में लोगो की भ्रांतियों को भी दूर किया और उनको जागरूक किया गया कि उनके घर मे या आस पड़ोस में यदि किसी का टीकाकरण राह गया है तो उनको टीकाकरण केंद्रों पर लाए और उनका टीकाकरण कराए।