कोर्ट के बाहर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी/बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया में पति ने पत्नी द्वारा दहेज का मुकदमा दर्ज कराने से नाराज होकर गुस्से में अपनी पत्नी को अदालत के बाहर ही तीन तलाक दे दिया । पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर बलिया कोतवाली में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
बेंच पर बैठी ये यह महिला तीन तलाक से पीड़ित है और इसने अपने ही पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला बलिया कोतवाली में दर्ज कराया है।
तीन तलाक से पीड़ित इस महिला का कहना है कि उसके शौहर उससे हमेशा दहेज की मांग किया करते थे और मारपीट किया करते थे तब उसने दहेज का मुकदमा दर्ज कराया।
उसी मुकदमे की तारीख तीन सितंबर को थी जहां पति पत्नी दोनों अदालत में आये हुए थे । कोर्ट से निकलते हुए पति ने दहेज के मुकदमे से नाराज होकर गुस्से में वही पर तीन तलाक दे दिया ।
प्रतापगढ़ में मोहर्रम के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने कसी कमर
तीन तलाक की बात पीड़िता को नागवार गुजरी और वो अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराने बलिया कोतवाली पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।