बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3967 केस, लगातार बढ़ता आंकड़ा…
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। पूरी दुनिया में कहर बरसा चुका कोरोना वायरस अब अपनी पकड़ और मजबूत कर रहा है। भारत में कोरोना के 82,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिनमें 27,000 के पास ठीक भी हो चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4589 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1818 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 125 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में रामनगर के कोलागोंडानहल्ली गांव में एक मेले में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने पंचायत विकास अधिकारी एनसी कल्मत से इसकी अनुमति ली थी। पंचायत विकास अधिकारी को तहसीलदार की एक रिपोर्ट के बाद रामनगर डीए कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है।
Karnataka: People gathered in large numbers y'day in Kolagondanahalli village of Ramanagara for a village fair.They had taken permission for gathering from Panchayat Development Officer NC Kalmatt.He has been suspended by Ramanagara Dy Commissioner following a report by Tehsildar pic.twitter.com/lOGspyW1KR
— ANI (@ANI) May 15, 2020
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हजार के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है, जिनमें 51,401 सक्रिय हैं, 27,920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।