बम्पर धमाका… अब सिर्फ एक रुपए में 300 मिनट

कॉल ड्रॉपकॉल ड्रॉप की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने मंगलवार को अपना नया ऑफर पेश किया। कंपनी ने इस ऑफर को परेशानी के आधार पर ‘कॉल ड्रॉप से छुटकारा’ नाम दिया है। इसकी मदद से अब यूजर्स को बात करते वक्त कॉल ड्रॉप की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इस ऑफर के तहत कंपनी ने ग्राहकों को सिर्फ एक रुपये में 300 मिनट का ऐप-टू-ऐप कॉलिंग ऑफर दिया है।

कॉल ड्रॉप से छुटकारा

यह पैक है तो बेहद लोकप्रिय, लेकिन यह पूरी तरह से नेट निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है।

लॉन्च पर रिलायंस कम्युनिकेशन्स के कंज्यूमर बिजनेस के सीईओ गुरदीप सिंह ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर के साथ हमारा इमोशनल रिश्ता रहा है। हम नए कॉल ड्रॉप्स से छुटकारा ऑफर से इस रिश्ते को फिर से परिभाषित करेंगे।”

यह ऑफर दिल्ली-एनसीआर के रिलायंस 4जी एलटीई ग्राहकों के लिए है। यूज़र इस ऑफर का फायदा किसी भी वॉयस कॉलिंग ऐप के साथ उठा पाएंगे।

इनमें स्काइप, व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर और गूगल हैंगआउट्स शामिल हैं। कंपनी ने एचडी वॉयस क्वालिटी का दावा किया है। वैसे, यह पूरी तरह से यूज़र द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ऐप पर निर्भर करेगा।

आरकॉम ने ईमेल जारी करके इस ऑफर का विस्तृत ब्योरा दिया है। 1 रुपये में 300 मिनट ऐप टू ऐप का कॉलिंग ऑफर को 30 दिनों में हर दिन 10-10 मिनट कॉल के हिसाब से बांटा गया है।

कंपनी ने बताया है कि यूज़र के अकाउंट में हर दिन 7 एमबी डाटा दिया जाएगा जो हर दिन 10 मिनट एचडी वॉयस कॉल के बराबर है।

गौर करने वाली बात है कि अगर आप किसी दिन 7 एमबी डाटा खत्म नहीं कर पाते हैं तो उसे अगले दिन क्रेडिट नहीं किया जाएगा। दिन खत्म होते हो बचा हुआ डाटा बेकार हो जाएगा।

LIVE TV