
रिपोर्ट – रूपेश श्रीवास्तव अयोध्या
अयोध्या – प्रदेश सरकार भले ही बड़े बड़े दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है अयोध्या क्षेत्र में वीआईपी कहीं जाने वाली कौशलपुरी कॉलोनी में 11 साल से रहने वाले कॉलोनी वासी गंदगी जलभराव से जूझ रहे हैं ।
लेकिन कोई सुनने वाला नहीं, कई बार ग्राम प्रधान को बताया व अधिकारियों से कहा ज्ञापन भी दिया लेकिन आज तक किसी ने इस कॉलोनी की सुधि नहीं ली इलेक्शन के समय नेता क्षेत्र में लोगों ने आकर बड़े बड़े दावे किए लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया ।
क्या सलमान और संजय लीला भंसाली की तकरार है इंशाअल्लाह के बंद होने की वजह?
थोड़ी सी बारिश में कॉलोनी में लबालब पानी भर जाता है इसी रास्ते से नन्हे-मुन्ने छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं लोगों आने जाने में दिक्कत होती है आज लाइव टुडे की टीम पहुंची कौशलपुरी कॉलोनी लोगों ने अपना दर्द बयां किया और कहां कब मिलेगी समस्याओं से निजात आपका ही एक भरोसा है,