कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, पिता क्यों नहीं चाहते हो शव का पोस्टमार्टम
रिपोर्टर : दिलीप कुमार
तेलंगाना : पटान चेरु इलाके में तेलंगाना पुलिस की अमानवीय घटना देखने को मिली। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में कल वेलीमेला का नारायणा कॉलेज में संध्यारानी नामक एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।
कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या की, बेटी की मौत से मानसिक रूप से दुःखी पिता अपने लाडली बेटी के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। पटान चेरु के सरकारी एरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ। बेटी के शव को दरवाजे के ताला तोड़कर बाहर ले जाने की कोशिश की।
ये भी पढे:‘बात बिहार की’ अभियान के लिए प्रशांत किशोर पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस वहां पहुंच गई और शव को वापस मुर्दाघर में ले जाने की कोशिश की, संध्यारानी के पिता ने रास्ते में लेट गया और शव को पोस्टमार्टम से रोकना चाहते थे।
ये भी पढे:पुलवामा में आतंकियों के सात ठिकानों पर दबिश, एनआईए के छापे में हिरासत में एक संदिग्ध
उनकी मानसिक स्थित समझ सकते हैं। मगर पुलिस ने अमानवीय हरकत करने लगे। रास्ते से पिता को हटाने के लिए पुलिस ने अपने जूते से उन्हें लात मारने लगे और घसीटते हुए रास्ते से हटाया। पुलिस की यह हरकत चर्चा का विषय बना हुआ है। एक पिता न्याय की गुहार लगा रहा है।
ये भी पढे:दिल्ली हिंसा में बढ़ा मौत का आंकड़ा, आज पुलिस को HC में देना है जवाब
संध्यारानी क्यों आत्महत्या की, यह अभी तक पता नहीं चला है। मगर नारायणा कॉलेज कई बार विवादों में रहा है।