‘बात बिहार की’ अभियान के लिए प्रशांत किशोर पर दर्ज हुआ मुकदमा

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर अपने ‘बात बिहार की’ अभियान में कथित तौर पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद आईपीसी की धारा 420 के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

बात बिहार की

जदयू से निष्कासन के बाद किया था ऐलान-

दरअसल जेडीयू से निष्कासित होने के बाद प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और अपने ‘बात बिहार की’ अभियान का ऐलान किया था. हालांकि अब उनपर इसी अभियान में साहित्यिक चोरी  का आरोप लगा है. उन्होंने ऐलान किया था कि वह कोई नया दल नहीं बनाने जा रहे हैं.
वह सिर्फ बिहार में बदलाव के लिए काम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने ‘पितातुल्य’ बताया था और कहा था कि उनका हर फैसला उन्हें मंजूर है. हालांकि इसके तुरंत बाद ही वे नीतीश सरकार के 15 साल के शासनकाल की कमियां भी गिनाने लगे.

आखिर क्यों  दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस का  हुआ तबादला, जानें 

वहीं भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर भी उन्होंने नीतीश पर सवाल उठाए थे, लेकिन जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर की ऐसी हैसियत नहीं की वो सवाल खड़े कर सके और जेडीयू इसका जबाव दे.

बहरहाल देखने वाली बात यह कि प्रशांत किशोर इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर क्या नया हमला बोलते हैं और सरकार पर क्या-क्या सवाल खड़े करते हैं.

LIVE TV