
नई दिल्ली : अक्षय कुमार के वोट न डालने को लेकर बहुत विवाद हुआ. इस बीच उनकी कैनेडियन नागरिकता के बारे में भी खूब बातें हुईं. वायरल वीडियो के बाद अक्षय को लगा कि अब भी उन्होंने कुछ नहीं बोला, तो उनका मामला कमज़ोर पड़ जाएगा.
वहीं उन्होंने एक ट्वीट किया और बताया कि उनके पास कैनेडा का पासपोर्ट है लेकिन वो पिछले सात साल से वहां गए भी नहीं हैं.वो इंडिया में कमाते हैं और यहीं टैक्स भरते हैं. अक्षय ने कहा उन्हें पूरे करियर में अपना देश प्रेम साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन अभी पड़ रही है.
अधिक फ़िट रहने के चक्कर में हो सकता है समय से पहले मौत का खतरा !!
जहां उन्होंने इस स्थिति को बहुत निराशाजनक बताया. ये सब आप पहले से जानते हैं. जो नहीं जानते वो ये कि इस कैनेडियन पासपोर्ट की बात स्वीकारने वाली बात में अक्षय कुमार ने एक और बड़ा झूठ बोला है. और वो पिछले कई सालों से इस झूठी बात को ही आगे बढ़ा रहे हैं.
दरअसल अब तक वो ये कहते हैं रहे हैं कि कैनेडा ने उन्हें सम्मान में अपने देश की नागरिकता दी है. ऑनररी सिटीज़नशिप. लेकिन अक्षय ने अगस्त, 2017 में अपनी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन के दौरान टाइम्स नाव को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कैनेडा की नागरिकता सम्मान में मिली है.
लेकिन इस पर बाकी देशवासियों को गर्व करना चाहिए. जिस तरह वो सम्मान में डॉक्टरेट की डिग्री पाकर डॉक्टर नहीं हो गए, उसी तरह वो कैनेडा के पासपोर्ट की वजह से कैनेडियन नागरिक नहीं बन जाएंगे.
वही उस वीडियो का कट हमने ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन हमें ये पूरा वीडियो ही मिला, जिसमें आप अक्षय को कैनेडियन नागरिकता के बारे में बात करते और झूठ बोलते सुन-देख सकते हैं (कैनेडियन नागरिकता की बात 20:19 मिनट से शुरू होती है.