केन्या में अमेरिकी दूतावास के बाहर शख्स को मारी गोली, तनाव बढ़ा
नैरोबी। केन्या के सुरक्षाकर्मी ने गुरुवार को नैरोबी में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक शख्स को गोली मार दी। मृतक सोमालियाई मूल का नागरिक था।
गिगिरी प्रभागीय पुलिस कमांडर वितालिस ओटियनो ने कहा कि दूतावास के वीजा अनुभाग के प्रवेश द्वार पर खड़े अधिकारी पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद पुलिसकर्मी ने आत्मरक्षा में हमलावर को गोली मार दी। हमलावर के उद्देश्य की जांच की जा रही है।
ओटियनो ने कहा कि हमलावर के साथ एक अन्य शख्स भी था जो घटनास्थल से फरार हो गया। अमेरिकी दूतावास ने भी इस घटना की पुष्टि कर बताया है कि घटना में दूतावास का कोई अधिकारी घायल नहीं हुआ है।