केन्द्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का दो दिवसीय अमेठी दौरा आज, संकल्प पद यात्रा में होंगी शामिल

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी 20 अक्टूबर को अमेठी के एक दिवसीय दौरे रहेगी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती वर्ष पर केन्द्रीय महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी आज रविवार को पूर्वान्ह 11 बजकर 30 मिनट पर जगदीशपुर में गांधी संकल्प पद यात्रा की शुरुआत कस्बे के रामलीला मैदान से करेंगी।

स्मृति इरानी

यहां से वह पैदल जगदीशपुर चौराहे होते हुए रेलवे स्टेशन निहालगढ़ पहुंचकर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान को गति देंगी। इस दौरान जगदीशपुर में क्षेत्र के लोग अपने सांसद का जगह जगह स्वागत करेंगे।  रेलवे स्टेशन से निकलने के पश्चात वह पूरे शोहरत में पौधरोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदेश देंगी।

गंदगी का कहर झेल रहा आगरा का बिरूनी गाँव, फ़ैल रहीं गंभीर बीमारियाँ

यहां से वहमंगौली, बूबूपुर, डोमाडीह, कटेहटी, रानीगंज, थौरी, होते हुए हलियापुर  पहुंचेंगी। यहां से निकलकर वह तिरहुत,डेहरिंयांवा, होते हुए भवानीगढ़ पहुंच कर यात्रा का समापन करेंगी। यह यात्रा कुल 30 किलोमीटर लंबी होगी।

इस संकल्प पद यात्रा के जरिये भाजपा के लोग गांव-गांव का भ्रमण कर गांधी जी के विचारो को रखने के साथ ही मोदी और योगी सरकार की योजनाए जनता के बीच बतायेंगे। स्मृति ईरानी 20 अक्टूबर को इस पद यात्रा मे भाग लेने के बाद शाम को वह वापस लखनऊ चली जायेगी।

LIVE TV