लॉस एंजेलिस| ब्रिटिश एक्ट्रेस केट बेकिंसले को लगता है कि फिल्म ‘अंडरवर्ल्ड : ब्लड वार्स’ के सह-अभिनेता थियो जेम्स बेहद नीरस हैं।
बेकिंसले आगामी फिल्म ‘अंडरवर्ल्ड : ब्लड वार्स’ में कुछ मारधाड़ वाले दृश्य करती नजर आएंगी। यह एक्शन हॉरर फिल्म श्रंखला की पांचवीं फिल्म है। अभिनेत्री 2012 में ‘अंडरवर्ल्ड : अवेकनिंग’ में जेम्स के साथ काम कर चुकी हैं।
केट बेकिंसले का बयान
बेकिंसले ने हंसते हुए कहा, “थियो (जेम्स) के साथ फिर से काम करना बहुत अच्छा था, पर वह बहुत नीरस हैं।”
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की यह फिल्म भारत में दो दिसंबर को रिलीज होगी।
वैम्पायर पर आधारित इस फिल्म के बारे में अभिनेत्री का कहना है कि लोगों को नए चरित्रों के लिए यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।