केजरीवाल के मंत्री ने कपड़े उतारकर महिला से कहा, रात 9 बजे के बाद आया करो !

केजरीवालदिल्‍ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक के बाद एक बढ़ती ही जा रहीं हैं। उनकी ये मुश्किलें विपक्षी पार्टी के लोग नहीं बल्कि उनके अपने ही विधायक और मंत्री बढ़ा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल दिल्‍ली वासियों को स्‍वच्‍छ और साफ सुथरा शासन देने के वादे के साथ सत्‍ता में आए थे ।

केजरीवाल दिल्‍ली को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त और स्‍वच्‍छ शासन-प्रशासन देने में तो नाकाम रहे अलबत्‍ता अपने विधायकों और मंत्रियों के विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में जरूर बने रहे।

बुधवार को दिल्‍ली के महिला एवं बा‍ल‍ विकास मंत्री संदीप कुमार की एक अश्‍लील सीडी सामने आने के बाद उनकी कुर्सी चली गई है।

यह वीडियो सबसे पहले एक न्‍यूज चैनल के हाथ लगा। वीडियो सामने आते ही इस पर विवाद शुरू हो गया।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह सीडी देखने के बाद संदीप कुमार को मंत्री पद से हटा दिया है। मुख्‍यमंत्री ने खुद ट्वीट कर मंत्री को हटाने की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक जीवन में शुचिता की पक्षधर है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से कैबिनेट से हटा दिया गया है।

केजरीवाल ने सीडी देखने के बाद लिया एक्‍शन

केजरीवाल खबरों अनुसार इस सीडी में संदीप कुमार की कुछ तस्‍वीरें और 9 मिनट का वीडियो है। इनमें मंत्री जी दो अलग-अलग महिलाओं के साथ बेहद आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों में जो महिला है वो वीडियो में नजर नहीं आ रही।

वहीं वी‍डियो में जो महिला है उसके साथ संदीप कुमार कुछ बात करते नजर आ रहे हैं। जो आवाज सुनी गई उसके अनुसार संदीप कुमार महिला से कह रहे हैं कि वो दिन में उनसे मिलने ना आए और रात में भी 9 बजे के बाद मिलने आए जिसके लिए महिला ने अपनी सहमति जताई। वीडियो पर विवाद बढ़ता देख केजरीवाल ने उन्‍हे पद से मुक्‍त कर दिया है।

संदीप कुमार दिल्‍ली के सुल्‍तानपुर क्षेत्र के निवासी हैं मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। राजनीति में आने से पहले वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।

LIVE TV