हांगकां। मांसाहारी भोजन की मशहूर श्रृंखला केएफसी अब केवल भोजन ही नहीं, बल्कि केएफसी की नेलपॉलिश भी बेचेगी। अपने अलग स्वाद के लिए मशहूर इस कंपनी की नेलपॉलिश भी जरा हटके होगी। इसकी खास बात यह है कि इस नेलपॉलिश का आप स्वाद भी ले सकेंगे।
केएफसी की नेलपॉलिश लगाने के बाद स्वाद भी देगी
केएफसी ने खाने योग्य दो नेलपॉलिश को बेचना शुरू किया है। केएफसी की नेलपॉलिश का स्वाद चिकन की तरह है। ये दो फ्लेवर में बनाई गयी है एक ओरिजनल और दूसरी हॉट एंड स्पाइसी। ऐसा नही है कि इनको बनाने में किसी भी तरीके से नानवेज का प्रयोग किया गया हो। केएफसी की नेलपॉलिश प्राकृतिक साम्रगियों से निर्मित हैं।
कंपनी ने कहा है कि केएफसी की नेलपॉलिश आप सामान्य नेलपॉलिश की भांति अपने नाखूनों पर लगाकर बार-बार इसका स्वाद चख सकते हैं।
इस नेलपॉलिश को मैककॉर्मिक एंड कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है, जो केएफसी चिकन के लिए मसालों का उत्पादन करती है।
ऐसा माना जा रहा है की केएफसी जो कि खाने के प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर है अपने खाने के टच को इस प्रोडक्ट में जोड़ने का प्रयास किया है। इससे वो अपने नए ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खीचने में सफल हो पाएंगे।
अभी तो इस प्रोडक्ट को सिर्फ दो ही स्वाद में बनाया जा रहा है पर आगे चलकर ग्राहकों का रुझान और उनकी डिमांड को देखते हुए इसके स्वादों में फेरबदल किया जाएगा। केएफसी ने फिलहाल ग्राहकों से किसी एक स्वाद का चुनाव करने को कहा है, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।
यह ब्यूटी प्रोडक्ट मार्केटिंग कंपनी ओगिल्वी एंड माथर और मैककोर्मिक के बीच एक संयुक्त प्रयास है। मैक्कोर्मिक एक स्पाइस कंपनी है जो कि केएफसी चिकन के विशिष्ट फ्लेवर बनाती है।
ओएंडएम की प्रवक्ता एना मुग्गलेस्टोन ने बताया ‘हां, यह एक सही चीज हैं। जब वे टेस्टिंग कर रहे थे तब मैंने यह ऑफिस में खुद ट्राय की है। इसका स्वाद चिकन की तरह आता है।’
यह नेल पॉलिश अभी यूएस में उपलब्ध नहीं हैं। अब तक कंपनी ने हांगकांग में मीडिया और फैशन की दुनिया में कुछ सदस्यों के बीच इसे जारी किया है।