केंद्रीय मंत्रीमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म, बैठक आज
केंद्रीय मंत्रीमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म लगातार गर्म होता जा रहा है। इसी बीच फेरबदल की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों पर बनी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक आज यानी बुधवार को होगी।
आपको बता दें कि इन अटकलों को बल तब मिला जब पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच कई मुलाकातें हुई। सूत्रों के अनुसार भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों से कुछ महत्वपूर्ण नेता मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। वहीं शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन से बाहर होने व लोजपा के रामविलास पासवान की मौत के बाद मंत्रिमंडल में कुछ अहम पद खाली चल रहे हैं।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी तेज हो ती जा रही है। जिसके लिए पीएम मोदी अलग-अलग मंत्रियों के समूह को बुलाकर उनके मंत्रालयों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इन बैठकों में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहे।