कुशाल और जेनिफर का इंटिमेट वीडियो हुआ वायरल, उड़ जाएंगे होश

कुशाल और जेनिफर वीडियोमुंबई : टीवी शो बेहद टीआरपी की रेस में सबसे आगे दौड़ रहा है. यह इस समय नंबर 1 शो बना हुआ है. इस शो में लीड रोल करने वाले कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट का वीडियो वायरल हुआ है. कुशाल और जेनिफर वीडियो में अपनी सारी हदें पार करते हुए दिखाई देंगे. इस वीडियो में दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

कुशाल और जेनिफर वीडियो

दरअसल सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कुशाल और जेनिफर का रोमांटिक सीन दिखाया जाएगा. इस लव मेकिंग सीन में दोनों का अलग अंदाज देख कर सभी के होश उड़ जाएंगे.

शो में दोनों माया और अर्जुन का रोल कर रहे हैं. जब से दोनों की शादी का फंक्शन शुरू हुआ है कोई न कोई दिक्कत आ रही है.

माया, अर्जुन को पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. माया की मेंहदी की रस्म भी हल्दी की रस्म जैसी ही फीकी पड़ गई.

इस वीडियो में माया, अर्जुन के सीने पर अपने नाम का टैटू बनाती हैं.

माया का रोल निभा रहीं जेनिफर अर्जुन के प्यार में इतनी पागल हैं कि वह उन्हें पाने के लिए किसी की जान भी ले सकती हैं.

इस सीरियल में रोज नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. अब यह ट्विस्ट शो में धमाल मचाएगा. साथ ही जेनिफर का ऐसा अंदाज भी दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगा.

 

LIVE TV