किसानों के हितैशी बनने पर इस व्यक्ति ने लगाई ‘कपिल शर्मा’ को फटकार, जानें पूरा मामला

कॉमेडी जगत के सबसे नामी कलाकारों में से एक हैं कपिल शर्मा (Kapil Sharma)। कॉमेडी के साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। हर मुद्दों पर वे निडर हो कर अपनी बात को रखने के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच उन्हें कई ट्रोलर्स का निशाना भी बनना पड़ता है। कपिल के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जब उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान प्रदर्शन के लिए एक ट्वीट किया तो उन्हें एक ट्रोलर ने करारा जवाब दिया।

आपको बता दें कि कपिल ने अभी जल्द ही किसानों को लेकर एक ट्वीट किया था। ट्वीट के माध्यम से कपिल ने लिखा कि, “किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले। हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।”

वहीं कपिल को इस ट्वीट पर एक ट्रोलर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि, “कॉमेडी कर चुप चाप, राजनीति करने की कोशिश मत कर। ज्यादा किसान हितैशी बनने की कोशिश मत कर, जो काम तेरा है उस पर फोकस रख।” कलाकारों के लिए यह एक आम बात होती है जब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। तरह-तरह के लोग उनके बारे में कहते हैं जिसके चलते कपिल को भी कुछ इस तरह से ट्रोल का शिकार होना पड़ा।

लेकिन कपिल उन तमाम कलाकारों की तरह चुप नहीं बैठे। कपिल ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए कहा कि, “भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें 50 रुपये का रीचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान ना बांटे। धन्यवाद”।

LIVE TV