कासगंज में 26 जनवरी को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन

रिपोर्ट:- आयुष भारद्वाज/कासगंज

कासगंज जनपद में 26 जनवरी को लेकर जनपद का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, आपको बता दें गणतंत्र दिवस अलर्ट को लेकर आज अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में कासगंज पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला, फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

26 जनवरी

फ्लैग मार्च शहर के सोरों गेट पुलिस चौकी से शुरू किया गया और यह फ्लैग मार्च शहर के मुख्य चौराहे बाजारों में होता हुआ मुस्लिम बस्तियों में पहुंचा,जहां फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भाव पैदा करवाया।

यूपी के पीलीभीत में छेड़खानी से तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, पुलिस को दी सूचना

वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है और यह फ्लैग मार्च निकाला गया है साथ ही लोगों को संदेश दिया गया है कि किसी तरह की कोई भी खुराफात करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV