काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे हैं मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

काशी विश्वनाथ

प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात जाकर अपने मां का आशीर्वाद लिया था और वह आजा बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और यहां इस चुनाव में उन्हें यहां से 4.79 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत मिली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए हैं, उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. तीनों इस वक्त मंदिर में विधिवत पूजा कर रहे हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में करेंगे भगवान शिव की पूजा

पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. रास्ते में लोगों का भारी हुजूम, प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पहली बार पीएम काशी पहुंचे हैं. उनके स्वागत में पूरा बनारस सजा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कई केंद्रीय मंत्री, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी प्रमुख अमित शाह भी मौजूद हैं.

 

 

LIVE TV