
नई दिल्ली। कालेधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाम कसने के लिए 1000 और 500 रुपये के नोट पर बैन की घोषणा के बाद लोग कालाधन बचाने से तमाम तरीके अपना रहे हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मोदी के मंत्री ने लोगों को कालाधन सफेद करने के तरीके बताए हैं।
केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कालाधन सफेद करने के तरीके बता रहे हैं। सीआर चौधरी ने एक सभा में कहा कि “जिनके पास काला धन है, वो लोग गरीबों के खातों में जमा करा दें और बाद में उनसे ले लें। या फिर जिन लोगों ने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है, उन्हें लोन भरने के लिए अपना काला धन दे दें और बदले में उनसे 20-30 प्रतिशत कमीशन ले लें”।
सीआर चौधरी ने कहा कि इस तरह न सिर्फ गरीबों की मदद हो जाएगी बल्कि जिसके पास काला धन है, वह भी व्यवस्थित हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जिसके पास वैध पैसा है उसे घबराने की जरूरत नहीं है। पैसे का सोर्स बताकर आप करोड़ रुपये भी अपने पास रख सकते हैं।’
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RCocvs8JgxY]