कानपुर: चकेरी में फूड डिलीवरी बॉय बनकर लुटेरों ने लुटे इतने लाख की नकदी, आभूषण लेकर हुए फरार

कानपुर नगर जिले में शुक्रवार को दो लुटेरों ने खुद को ऑनलाइन फूड डिलीवरी बॉय बताकर एक किराना व्यापारी के घर से 23.50 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए। यह घटना चकेरी शहर में हुई जब किराना व्यापारी और उसकी पत्नी खरीदारी करने गए थे और लुटेरों ने उनकी बेटी को घर पर अकेला पाया और लॉकर की चाबी लेने के लिए पेचकस से उसे धमकाया।

आकाश गंगा विहार कॉलोनी के पास किराना का कारोबार करने वाले नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह 10 नवंबर को धनतेरस पर खरीदारी के लिए अपनी पत्नी रश्मी और छोटी बेटी नव्या के साथ नवीन मार्केट गए थे। उस दौरान उनकी बड़ी बेटी न्यासा घर पर अकेली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दोपहर करीब 12:20 बजे, दो लोग खुद को ऑनलाइन फूड डिलीवरी बॉय बताकर एक ऑर्डर होने का दावा करते हुए उनके घर आए। उनकी बेटी ने आदेश लेने से इनकार कर दिया, लेकिन वे लोग जबरन अंदर घुस गए। हमलावरों ने उनकी बेटी की गर्दन पर पेचकस रख दिया और जान से मारने की धमकी दी. वह डर गई और उन्हें लॉकर की चाबियां दे दीं, जिसमें से लुटेरे 3.50 लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये के आभूषण ले गए।

देर रात घर लौटने पर जब शख्स को अपनी डरी हुई बेटी से डकैती के बारे में पता चला तो उसने चकेरी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और चोरी का मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.

LIVE TV