कश्‍मीर में हिंसा फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पीएम मोदी ने कसी कमर

कश्‍मीरनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश से मन की बात की। कश्‍मीर मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्‍मीर में बच्‍चों को भड़का कर हिंसा फैलाने वालों को अब जवाब देना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे ही 400 छोटे-मोटे नेताओं की लिस्‍ट तैयार की थी जिनपर कश्‍मीर के लोगों को भड़काने का आरोप है।

कश्‍मीर में हिंसा पर मोदी का जवाब

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब किसी बड़े एक्‍शन की तैयारी में हैं। इससे पहले मोदी सरकार ने अगस्‍त के अंत तक कश्‍मीर में चल रहे बवाल को खत्‍म करने का दावा भी किया था।

पीएम मोदी ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए उन लोगों पर सवाल उठाये जो बच्चों को आगे करके हिंसा फैला रहे हैं। पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को जवाब देना होगा। पीएम ने कहा कि कश्मीर पर सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ देश एकजुटता के साथ खड़ा है।

मोदी ने कहा कि कश्मीर में अगर कोई भी जान जाती है, चाहे वह किसी नौजवान की हो या किसी सुरक्षाकर्मी की हो, ये नुकसान हमारा है, अपनों का है, देश का ही है। कश्मीर में जो कुछ भी हुआ, उस कश्मीर की स्थिति के संबंध में, देश के सभी राजनैतिक दलों ने मिल करके एक स्वर से कश्मीर की बात रखी और कश्मीर के संबंध में मेरी सभी दलों से जितनी बातचीत हुई, हर किसी की बात में से एक बात ज़रूर जागृत होती थी। अगर उसको मैंने कम शब्दों में समेटना हो, तो मैं कहूँगा कि एकता और ममता, ये दो बातें मूल मंत्र में रहीं।

LIVE TV