कर्नाटक पुलिस को मिला कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव, बीते सोमवार से थे लापता
बीते सोमवार से लापता कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के मालिक वीजी सिद्धार्थ ((VG Siddhartha) का शव कर्नाटक से बरामद कर लिया गया है. यहाँ आपको बता दें कि कुछ समय पहले उनका एक लेटर बभी पुलिस को मिला था जिसमें उन्होंने ने भावुक होकर अपने किये के लिए अपनी कंपनी के कर्मचारियों से माफी मांगी थी.इसमें उन्होंने खुद को ही सारे लेनदेन और नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया.
इस लेटर के बाद से ही पुलिस को वीजी सिद्धार्थ के आत्मह्तया करने की आशंका थी. नेत्रावती नदी में पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद आखिरकार वीजी सिद्धार्थ के शव को बरामद कर लिया गया है.
मंगलोर के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया, “हमें बुधवार तड़के ही वीजी सिद्धार्थ का शव मिला. हम शरीर को वेनलॉक अस्पताल में स्थानांतरित कर रहे हैं. हम आगे की जांच जारी रखेंगे.
बताया जा रहा है कि 29 जुलाई को मंगलोर आते समय बीच रास्ते में सिद्धार्थ शाम 6.30 बजे गाड़ी से उतरकर टहलने लगे थे. इस दौरान वे अचानक लापता हो गए थे. उनका मोबाइल भी स्विव ऑफ जा रहा था.
इंदौर में लगे इन पोस्टर्स ने बढ़ा दी PM मोदी की चिंता, व्यापारियों ने रोष जताने के लिए किया ये काम
कॉफी किंग के नाम से मशहूर वीजी सिद्धार्थ जिस जगह से लापता हुए थे, वो बेंगलुरू से करीब 375 किलोमीटर दूर है. घंटे भर तक नहीं लौटे तो ड्राइवर ने उनकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद ड्राइवर की सूचना पर परिवार ने पुलिस को खबर किया था.
कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा की पहली बेटी मालविका से वीजी सिद्धार्थ ने शादी की थी. उनके दो बेटे हैं. कैफे कॉफी डे के अलावा सिद्धार्थ और भी वेंचर संभाल रहे थे. इसमें सेवन स्टार होटल भी शामिल हैं.