कटरीना के साथ ब्रेकअप पर रणबीर की बहन ने उड़ा दिए होश
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज कल अपने बेबी बंप को लेकर चर्चा में है। इसी बीच उन्होंने अपने कजिन भाई रणबीर कपूर के रिलेशन पर चुप्पी तोड़ी है। वह आज तक तो कुछ भी बोलने से कतराती हुईं नज़र आ रही थीं लेकिन अब उन्होंने इस बार अपनी राय रखने की बात सोची है।
करीना कपूर ने दिया बयाना
दरअसल करीना एक चैनल को इंटरव्यू देने के लिए पहुँची थीं। वहां, उनसे रणबीर-कटरीना के ब्रेकअप की असल वजह पूछी गई. यहां करीना ने एक अजीब बयान दिया है।
अरे! ज़रा रुकिए…अब आप सोच रहे होंगे कि करीना ने भला अब क्या कह दिया। बेबो अपने भाई को यूं तो हमेशा ही सपोर्ट करती रही हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया है। करीना ने कहा कि वह यहां अपने भाई की बातें करने नहीं आई हैं बल्कि हेयर एंडोर्समेंट के लिए आई हैं। इसलिए इन सब बातों पर बाद में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल के लिए मेरे बालों पर कंसन्ट्रेट करें क्योंकि यह बहुत गॉर्जियस लग रहे हैं।
बेबो हमेशा ही हॉट गॉसिप को इतना कूल बना देती हैं कि पूछने वाला भी सोच में पड़ जाए। बहरहाल आपको बता दें कि बेबो कटरीना को अपनी सिस्टर मानती हैं। वहीं, अपनी शादी में भी बेबो ने ज़्यादातर कटरीना के हिट गानों पर डांस किया था।