करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल हुए अलग

मुंबई। लगभग दो वर्ष तक डेटिंग के बाद टेलीविजन एक्टर करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल अलग हो गये। उपेन पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये अलगाव की खबर की पुष्टि की। करिश्मा तन्ना और उपेन 2014 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

करिश्मा तन्ना और उपेन

करिश्मा तन्ना और उपेन ब्रेकअप को हुए राजी

उपेन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं और करिश्मा अलग होने को लेकर सहमत हो गये हैं। आपके प्यार के लिए शुक्रिया”।’ हालांकि, अलगाव के कारणों के बारे में उपेन ने कोई खुलासा नहीं किया।

पटेल के ट्वीट करते ही 32 वर्षीय अभिनेत्री ने भी पोस्ट किया, “जब आप किसी समस्या का कोई समाधान नहीं ढूंढ सके तो ऐसे में शायद वो ऐसी समस्या है, जिसका कोई समाधान नहीं। इस सच को स्वीकार करना होगा”।