मुंबई : टीवी शो नागिन 2 में करणवीर बोहरा रॉकी का किरदार निभा रहे हैं. यह शो इस समय नंबर 1 बना हुआ. बीते दिनों करण और उनकी पत्नी तीजे सिद्धू दो जुड़वा बच्चियों के पैरेंट्स बने हैं. करण ने इंस्टाग्राम पर अपनी बच्चियों की तस्वीर शेयर की है.
वैसे तो करण अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और अपनी फीलिंग्स को साझा करते रहते हैं. करणवीर और तीजे ने 19 अक्टूबर को वैंकूवर में बेटियों को जन्म दिया.
करणवीर बोहरा की तस्वीर
इससे पहले भी करण ने अपनी बेटियों की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अभी तक अपनी दोनों प्रिंसेस की शक्ल तो नहीं दिखाई है. लेकिन इस तस्वीर के साथ एक बहुत अच्छा मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘स्वीटी मैं क्या कहूं… यह सबसे अच्छा गिफ्ट है, जिसे भगवान ने तुम्हारे बर्थडे पर तुम्हे (और मुझे भी) दिया है. जब भी मैं उन्हें तुम्हारे साथ देखता हूं तो सोचता हूँ कि तुम कितनी प्यारी मां हो. तुम्हारे पास प्यार देने का चार्म है जिसे तुम परिवार, मुझे और हमारे बच्चों पर लुटाती हो. तुम सभी को प्यार देती हो. मैं विश करता हूं कि तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां और सफलता मिले.’
फैमिली के साथ करण अपने दोस्तों के साथ भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में करण ने अपनी को-स्टार श्वेता तिवारी के बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर की.
करण ने श्वेता के साथ टीवी शो कसौटी जिंदगी की में साथ काम किया था.