
रिपोर्ट
अश्वनी बाजपेई (औरैया)
देर शाम ऐंटिकरप्सन टीम ने एक ग्राम प्रधान की शिकायत पर जनपद के डीपीआरओ को उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब डीपीआरओ साहब ने प्रधान से काम के बदले कमीशन के 20 हजार रूपय मांगे।
प्रधान के द्वारा रुपये देते ही करेप्शन टीम ने डीपीआरओ साहब को रंगे हाथों गिरफ्तार कर अपने साथ कोतवाली ले आई। जहाँ उनसे देर रात तक पूछताछ चलती रही।
केंद्र सरकार व सूबे की सरकार ग्रामीणों व ग्राम के विकास के लिए कितना बजट भेजते है। लेकिन गरीब जनता के पास तक सरकारी लाभ पहुँचते पहुँचते कमीशनखोरी के चक्कर मे नाम मात्र का रह जाता है ।
भ्रष्टाचार की जांच करने वाली सीबीआई के दामन पर लग रहे दाग, कैसे मिलेगी मुश्किलों से निजात…
यूपी के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी तोरना के प्रधान राम विलाश ने एंटी करप्सन कानपुर में शिकायत की जनपद औरैया के डीपीआरओ साहब बिना रिश्वत कोई काम नही करते बिना कमीशन कोई भी वित्तीय बजट पास नही करते।
सूचना पर टीम ने ग्राम प्रधान से डीपीआरओ को रिश्वत के रुपये देते हुए गिरफ्तार कर लिया।