कन्हैया कुमार के नाम खत के साथ भेजा ‘बम’

पुणे। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में कुछ संदिग्ध विस्फोटक पाउडर और डेटोनेटर के पार्सल भेजे गए। इस पार्सल के साथ जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नाम खत भी मिला है। इस खत में कन्हैया को धमकी दी गई है। खत के साथ विस्फोटक मिलने के बाद इंस्टीट्यूट ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
कन्हैया कुमार के नाम खत
खत भेजने वाले ने इस लिफाफे पर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक प्रशांत पथराबे का पता दिया है। इंस्टीट्यूट के वर्तमान निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने बताया कि उनके दफ्तर ने ये लिफाफा प्राप्त किया।
केमिकल की जांच के बाद पाया गया कि वह एक प्रकार का विस्फोटक है। पार्सल में कन्हैया कुमार के नाम खत भी था जिसमें कन्हैया को कैम्पस में आमंत्रित करने के विरोध में धमकी दी गई थी। इस मामले में अनजान व्यक्ति के खिलाफ पुणे के डेक्कन जिमखाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इससे पहले कन्हैया कुमार ने जेएनयू के खिलाफ अपनी भूख हड़ताल वापस ले ली थी। उन्होंने चिकित्सकीय कारणों से यह कदम उठाया था, जबकि अन्य छात्रों की भूख हड़ताल शनिवार को 10वें दिन भी जारी है। जेएनयू कैंपस में नौ फरवरी को हुए विवादास्पद कार्यक्रम के मामले में यूनिवर्सिटी की तरफ से दोषी छात्रों को दंड सुनाया गया है। जिसके खिलाफ छात्रों ने भूख हड़ताल की थी।
हालांकि अभी तक भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में से छह ने अनशन खत्म कर दी है, जबकि 14 अन्य की हड़ताल अभी भी जारी है।
दरअसल ये पूरा मामला जेएनयू में 9 फरवरी के कार्यक्रम में कथित रूप से भारत विरोधी नारेबाजी का है। इस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार शामिल हुआ था। वहीं उसके साथी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य इस देशविरोधी कार्यक्रम के आयोजक थे। कार्यक्रम आतंकी अफजल गुरू को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था। यहीं पर भारत के विरोध में और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी।