
कुछ समय पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट जो कि चौथी आई थी पॉजिटिव निकली. उसी वक्त उनकी तबीयत को लेकर उनके परिजन परेशान थे और उन्होंने अपनी चिंता भी जताई थी. पिछली चार रिपोर्ट्स पॉजिटिव आने से उनकी तबीयत को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब पांचवी भी पॉजिटिव आई है. हालांकि अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डरने वाली कोई बात नहीं है.
दरअसल बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की हर 48 घंटे के बाद जांच की जाती है। ऐसे में अब पांचवी बार भी कनिका कपूर कोरोना वायरस संक्रमित निकली हैं। कनिका का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में जारी है। अस्पताल के निदेशक प्रो. आरके धीमान का कहना है कि सिंगर की हालत अभी स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।
याद दिला दें कि जब कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी कोविड 19 पॉजिटिव आई थी तो सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। कनिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि उम्मीद करती हूं कि मेरी अगली रिपोर्ट निगेटिव आए। इसके साथ ही कनिका ने एक मोटिवेशनल कोट ‘जिंदगी हमे वक्त का सही इस्तेमाल करना सिखाती है जबकि वक्त हमे जिंदगी की कीमत समझाता है।’
इसके साथ ही कनिका कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया था कि वो अपने बच्चों और परिवार को बहुत याद कर रही हैं और ऐसी उम्मीद कर रही हैं कि सभी सुरक्षित होंगे। बता दें कि कनिका कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना वायरस संक्रमित हैं, हालांकि कुछ दिनों के बाद उन्होंने वो पोस्ट भी डिलीट कर दिया था।
गौरतलब है कि कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी वो कुछ पार्टीज में शामिल हुई थीं, इन पार्टियों में आम लोगों के साथ ही राजनीति के कुछ दिग्गज भी शामिल थे। वहीं जब बाद में कनिका के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां सिंगर को ट्रोल कर रहे थे तो वहीं कुछ उनके समर्थन में आ गए थे।