
मुंबई| फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत को हरियाणवी सीखा चुकीं सुनीता शर्मा वर्तमान में नए टेलीविजन धारावाहिक ‘बढ़ो बहू’ के कलाकारों को हरियाणवी सीखने में मदद कर रही हैं। हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बने ‘बढ़ो बहू’ के किरदार बिल्कुल सही लहजे में हरियाणवी बोलते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें; विन डीजल को अपनी इस फिल्म के ऑस्कर जीतने की उम्मीद
इसमें प्रिंस नरूला और रिताशा राठौर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
सुनीता ने बताया,”मैं पिछले एक महीने के अधिक समय से ‘बढ़ो बहू’ के कलाकारों को प्रशिक्षण दे रही हूं और यह खास अनुभव रहा।”
उन्होंने कहा, “इसका सबसे अच्छा अनुभव कलाकार हैं। वे इस काम को जानने के लिए उत्साहित हैं। खासतौर पर रिताशा एक प्रशिक्षित थिएटर कलाकार हैं और वह संवाद अच्छी तरह सीखती हैं।”
यह भी पढ़ें; सलमान ने किए थम्स डाउन, नहीं नजर आएंगे इस अंदाज में
सुनीता ने यह भी साझा किया कि वह ‘दंगल’ के कलाकारों को भी हरियाणवी सीखा चुकी हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने आमिर खान की ‘दंगल’ की पूरी टीम को प्रशिक्षित किया है। उम्मीद है लोग इसका भी समर्थन करेंगे।”