औरैया में प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ी छात्रा, रेलिंग न होने से साइकिल सहित नहर में गिरकर मौत

रिपोर्ट:- अश्वनी बाजपेई/औरैया

औरैया में आज एक छात्रा प्रशासनिक लापरवाही और गैर जिम्मेदारी की भेंट चढ़ गई. नहर पुल पर किनारे रेलिंग न होने के चलते साइकिल सवार छात्रा साइकिल सहित नहर में गिर गई. सहेलियों की चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने डूबती छात्रा को बचाने के लिए चढ़ी हुई नहर में छलांग लगा दी.

छात्रा की मौत

जिसके चलते डूब रही छात्रा की बालो की चोटी एक बार हाथ मे आकर फिसल गई. तब तक सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाल लगवा कर लगभग आधा किलोमीटर दूर छात्रा को पानी से बाहर निकाल अस्पताल पहुचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यूपी के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबदिया की निवासिनी छात्रा वंदना प्रतिदिन की भांति अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी.

अचानक आज स्कूल जाते समय राहतपुर नहर पर कोई भी रेलिंग न होने के कारण असंतुलित होने की वजह से छात्रा अपनी साइकिल सहित नहर में गिर गई.

जानिए पाकिस्तान कि ये मिसाइल हैं कितनी ताकतवर , जिसका कर रहा हैं परीक्षण…

साथ मे चल रही सहेलियों ने वंदना को नहर में गिरते देख चीखने लगी, छात्राओं की चीख पुकार सुन आस पास खेतो में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े और अपनी जान की परवाह किये बगैर बड़ी हुई खतरनाक नहर में कूद गए.

जिसके चलते डूब रही छात्रा की चोटी एक बार हाथ मे आकर फिसल गई, तब तक सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाल लगवा कर लगभग आधा किलोमीटर दूर छात्रा वंदना को बाहर निकाला और इलाज हेतु सरकारी अस्पताल ले गए जहां पर उसे मृत घोषित किया. वही इस पूरे घटना में खुद पुलिस भी इसे प्रशासनिक लापरवाही बता रहे है।

LIVE TV