औरंगाबाद के एसपी से 80 लाख की लेवी की मांग, नहीं देने पर जम्होर थाना उड़ाने की धमकी
औरंगाबाद। औरंगाबाद के पुलिस कप्तान बाबु राम से 80 लाख की लेवी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाष में आया है। इतना ही नहीं लेवी मांगने वालें ने एसपी को लेवी की रकम नहीं मिलने पर 17 तारीख को जम्होर थाना उड़ा देने की धमकी दी है। साथ ही यह भी कहा है कि तुमको इतना गोली मारेंगे कि खोखा भी नहीं गिन पाओगे। एसपी को यह धमकी मैसेज के माध्यम से मोबाईल संख्या-9771644281 के माध्यम से दी गयी है। मैसेज में धमकी देने वाले ने खुद को डिस्ट्रीक्ट एरिया कमांडर अनिल यादव बताया है। शनिवार को धमकी भरा मैसेज मिलते ही एसपी ने मैसेज भेजने वाले की वैज्ञानिक तरीके से खोजबीन आरंभ करायी और रविवार को मैसेज भेजने वाला पकड़ा गया। धमकी भरे मैसेज भेजने वाले की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के कुड़वां गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस के समक्ष उसने स्वीकार किया है कि उसने अनिल यादव का मोबाईल चुरा लिया था और उसी चोरी की हुई मोबाईल से एसपी को धमकी भरा मैसेज भेजा। मैसेज किस कारण भेजा गया यह अभी स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।