मुंबई। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ को लेकर परेशानियां हल होती नज़र आ रही हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसी बात का खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आपभी दंग रह जाएंगे। खबर है कि सुपरस्टार सलमान खान के इस फिल्म से तगड़ा कनेक्शन है। हालाँकि सलमान ने इस फिल्म पर हो रही कंट्रोवर्सी पर बयान भी दिया था कि वह आर्टिस्ट्स हैं , न की आतंकवादी। इसके बाद सलमान भी सवालों के घेरे में आ गए थे। आपको बता दें कि यह कनेक्शन ऐश्वर्या राय से नहीं है।
ऐश्वर्या राय से नहीं है कनेक्शन
बिना देर किए, आपको बताते हैं कि सलमान का इस फिल्म से कैसा कनेक्शन है। दरअसल सलमान की भतीजी का नाम अलवीरा है। इसी से मिलता-जुलता नाम इस फिल्म की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी है। उनका फिल्म में अलीज़ा नाम है।
अब आप लोगों को लग रहा होगा कि ये तो बिलकुल ही अलग नाम है..फिर कैसे? ऐसा इसलिए क्योंकि करण को अनुष्का का फिल्म में नाम रखना था, उन्हें कोई भी नाम समझ नहीं आ रहा था। उसके बाद उनकी नज़र सलमान की भतीजी के नाम पर गई, उन्होंने अलवीरा की तर्ज पर अनुष्का का नाम अलीजा रख दिया।