अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी ‘ऐलिटा बैटल एंजेल’

नई दिल्ली| जेम्स कैमरून की ‘ऐलिटा बैटल एंजेल’ अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी।  भारत में इसे अगले साल 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। अमेरिका में यह फिल्म इसके एक सप्ताह बाद रिलीज की जाएगी।

एक बयान में कहा गया है कि फॉक्स स्टार स्टूडियो यह फिल्म भारत में रिलीज करेगा। रॉबर्ट रोड्रिगेज द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण कैमरून ने जॉन लैंडो के साथ मिलकर लाइटस्टॉर्म एंटरटेनमेंट बैनर तले किया है।


कैमरून और लाएटा कैलोग्रिडिस ने युकिटो किशिरो की मैग्ना सीरिज पर आधारित इस फिल्म की पटकथा लिखी है।

यदि सर्दियों में पुरूष हैंडसम दिखना चाहते हैं तो जरूर अपनाएं ये तरीके2018/

फिल्म के मुख्य कलाकारों में जैकी अर्ल हैली, इजा गोंजालेज, लाना कोंडोर, मेहर्शला अली, एड स्क्रेन और जेनिफर कोनेली जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

LIVE TV