एेसा शहर जहां शिकायत करने पर मिलते हैं 25 रुपए
एजेन्सी/आप ने शायद ही पहले कभी सुना हो कि शिकायत करने पर नकद राशि मिलेगी। लेकिन यह सत्य है और इसे अमल में लाया गया है राजस्थान के डूंगरपुर शहर की नगर परिषद के द्वारा। नगर परिषद ने शहरवासियों को सुविधा देने के लिहाज से एक योजना निकाली है। इसके तहत रोडलाइट बंद होने की शिकायत यदि कोई शहरवासी करता है तो उसे 25 रुपए नकद इनमा दिया जाएगा। नगरपरिषद के शिकायत कक्ष में शिकायत दर्ज कराने पर अब नकद इनाम मिलेगा। इसके लिए शिकायतकर्ता को जितने दिन लाइट बंद रहे, रोज शिकायत दर्ज करानी होगी। नगरपरिषद प्रतिदिन के 25 रुपए के हिसाब से राशि शिकायतकर्ता को देगी। वहीं, रोडलाइट रखरखाव की ठेका फर्म के बिल से प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से कटौती की जाएगी।
सभापति के.के.गुप्ता ने बताया कि नगरपरिषद ने शिकायत कक्ष स्थापित किया है। शिकायत के प्रकार अनुसार उनके समाधान की समय सीमा भी तय कर रखी है, लेकिन लोग शिकायतें दर्ज नहीं करा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने रोड लाईट की शिकायत पर नकद इनाम की पहल की है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की ओर से रोड लाइट बन्द होने की सूचना दर्ज करवाने के बाद 24 घण्टे में लाइट चालू नहीं होती है, तो संबंधित व्यक्ति दोबारा रिपोर्ट दर्ज कराए और यह कार्य लाईट चालू होने तक निरन्तर करता रहे। जितने दिन लाइट बन्द रहेगी, प्रतिदिन 25 रुपए के हिसाब से शिकायतकत्र्ता को नगर परिषद की ओर से दिए जाएंगे। संबंधित ठेकेदार के बिल से 50 रुपए प्रतिदिन की दर से कटौती की जाएगी। आमजन सार्वजनिक पोल पर पर कहीं भी लाइट बन्द होने पर शिकायत कक्ष के दूरभाष नंबर 0296 4-230159 पर शिकायत दर्ज करवाकर राशि प्राप्त कर सकते हैं।