आज दुनिया के सामने खुलकर आएगा एलजी वी20
एलजी मोबाइल कंपनी आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। दरअसल आज सैन फ्रांसिस्को में कंपनी अपना एक इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट में कंपनी एलजी वी20 को लांच करेगी। पिछली खबरों के मुताबिक़ कंपनी इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पहले ही जगजाहिर कर चुकी है।
एलजी वी20 स्मार्टफोन
इससे पहले वी20 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर कई लीक सामने आ चुके हैं। एलजी ने यह पुष्टि कर दी है कि इस स्मार्टफोन में प्रीमियम स्पेसिफिकेशन दिए जाएगें।
इस स्मार्टफोन को 32-बिट हाई-फाई क्वाड डैक और बीएंडओ प्ले ऑडियो सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।
हाल ही में एलजी और गूगल दोनों ने पुष्टि की थी कि पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किए गए एलजी वी10 का अपग्रेड वेरिएंट वी20 गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट पर चलेगा।
ख़बरों के मुताबिक़ एलजी ने गूगल के साथ डेड्रीम वीआर प्लेटफॉर्म के लिए समझौता भी किया है। हम कंपनी से वर्चुअल रियालिटी के क्षेत्र में नई पेशकश की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा टीज़र से इस फोन के मॉड्यूलर सेटअप के साथ आने के भी संकेत मिलते हैं।
अब लॉन्च से ठीक पहले चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर नए लीक के मुताबिक, वी20 में एक 5.7 इंच क्वाडएचडी मुख्य स्क्रीन, 16 मेगापिक्सल डुअल कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है।