श्याओमी ने लांच किया होम क्लीनिंग रोबोट

एमआई रोबोट वैक्यूमबीजिंग। चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी श्याओमी ने बुधवार को एमआई रोबोट वैक्यूम लॉन्च किया, जो घर की सफाई के लिए 12 सेंसरों तथा कई आधुनिक फीचर से लैस है।

एमआई रोबोट वैक्यूम

एमआई ईकोसिस्टम कंपनी रोकरोबो द्वारा विकसित रोबोट के फीचर लेजर डिस्टेंस सेंसर्स (एलडीएस) से लैस है, जो अपने आसपास के माहौल की प्रति सेकंड 1,800 बार के हिसाब से 360 डिग्री के दायरे में जांच करता है।

श्याओमी रोबोट वैक्यूम एमआई डॉट कॉम तथा चीन के एमआई होम स्टोर्स पर 1,699 युआन (लगभग 17 हजार रुपये) में छह सितंबर से उपलब्ध होगा।

एमआई के अन्य उत्पादों की तरह ही श्याओमी रोबोट वैक्यूम एमआई होम ऐप से जोड़ा जा सकता है।

रोबोट में 5,200 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 2.5 घंटे तक काम करती है।

LIVE TV