एफटीआईआई प्रमुख गजेंद्र ने भागवत को बताया ‘पितातुल्य’

नागपुर। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की और उन्हें अपने बेटे की शादी का न्योता दिया। अचानक हुए इस दौरे के किसी खास मकसद की अटकलों को खारिज करते हुए चौहान ने भागवत को ‘पितातुल्य’ करार देते हुए कहा कि उन्हें एफटीआईआई पुणे का अध्यक्ष नियुक्त करने में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी।

एफटीआईआई

आरएसएस मुख्यालय में भागवत से मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से गुरुवार दोपहर कहा, “मैं उन्हें अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने आया था। इस मुलाकात का कोई और उद्देश्य नहीं था।”

छात्रों व पूर्व छात्रों के भारी विरोध के बीच एफटीआईआई प्रमुख का पद संभालने के बाद भागवत से मुलाकात के लिए नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का यह उनका पहला दौरा था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बेहद नजदीकी माने जाने वाले चौहान की एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद छात्रों ने 139 दिन लंबा आंदोलन चलाया था, जो बीते साल अक्टूबर में खत्म हुआ।