यहां मिल रहा है सबसे सस्ता आईफोन 7, साथ में अनलिमिटेड डाटा भी

एप्पल आईफोन 7नई दिल्ली| भारती एयरटेल महज 19,990 रुपये में एप्पल आईफोन 7 लेकर आई है। हालांकि सोमवार को कंपनी की वेबसाइट पर इस ऑफर का विकल्प नहीं दिख रहा था, लेकिन दूरसंचार कंपनी ने पुष्टि की है कि यह ऑफर जारी है। कंपनी ने बताया, “यह ऑफर जारी है और वेबसाइट की गड़बड़ी जल्दी ही दूर हो जाएगी।”

एप्पल आईफोन 7 की बिक्री जारी

एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भारत में 7 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है। एपल के ऑफर के तहत कांट्रैक्ट के आधार पर ये फोन 19,990 और 30,792 रुपये में उपलब्ध हैं।

इस ऑफर के तहत एयरटेल असीमित कॉल (लोकल/एसटीडी) असीमित रोमिंग और मुफ्त डाटा (5 जीबी, 10 जीबी या 15 जीबी, जो भी प्लान चुनेंगे उसके मुताबिक) नए पोस्टपेड कनेक्शन के साथ मिलेगा।

इस योजना के तहत ग्राहकों को एक साल तक इस डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा। एक साल के बाद ग्राहकों के सामने दो विकल्प होंगे। या तो वे एप्पल के नए फोन में अपग्रेड करें या बकाया भुगतान कर उस फोन को खरीद लें।

भारती एयरटेल के वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर नोएडा और कर्नाटक के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

LIVE TV