वायरल वीडियो से सामने आई एटा पुलिस की सच्चाई, शिकायत लेकर आये परिजनों को भगाया

Report:-R.B.Dwivedi/Etah

खबर एटा जनपद से है जहाँ एक ओर देश मे बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर पूरा देश सख्ते में है, वही गायब लड़की के पीड़ित पिता को पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा धमकी देकर थाने से भगाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. तहरीर लेकर आये पिता ने थाना जलेसर एसएचओ एमएस भाटी से अपनी बेटी को अगवा करने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तहरीर देने आया था.

लेकिन उसे किया पता था कि इंस्पेक्टर साहब उसे ही फटकार लगाकर थाने से भगा देंगे वो तो बेचारा पीड़ित पिता अपनी 9 दिन से गायब पुत्री की रिपोर्ट लिखाने आया था, ये पूरा माजरा वहाँ पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. जो जनपद एटा पुलिस की कार्यशैली को दिखा रहा है कि फरियादियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली योगी पुलिस किस तरह फरियादियों से पेश आती है.

परिजनों को भगाया

वही ऐसे ही उन्नाव पीड़ित परिवार के साथ मे भी कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्ताव रहा था,अगर उसको यूपी पुलिस द्वारा समय पर न्याय मिल जाता तो शायद उसकी भी आज मौत नही होती। वही यदि पुलिस सही कार्यवाही करते हुए उसकी बेटी को बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज देती तो निशिचित ही आरोपियों में पुलिस का ख़ौफ़ होता,कार्यवाही ना होने के चलते वो बे ख़ौफ़ होकर घूम रहे है ओर आरोपी पीड़ित पिता को कार्यवाही ना करने की धमकी दे रहा है।

पूरा मामला थाना जलेसर क्षेत्र के गाँव पसिया बेगमपुर का है,जहा कोतवाली जलेसर के इंस्पेक्टर एमएस भाटी अपनी फरियाद लेकर आये फरियादियों को ही धमकाते है जी हां ताजा मामला जनपद एटा के थाना जलेसर का है.

वायरल वीडियो:-

जहां एक पिता अपनी बेटी के बहला फुसलाकर भगाए जाने की तहरीर लेकर थाना में जाता है और थाना प्रभारी निरीक्षक एम एस भाटी के द्वारा उल्टा पीड़ित पिता को जेल भेजने की धमकी दी गई कि ज्यादा झूठ बोले तो जेल भेज दूंगा।थाना प्रभारी निरीक्षक पीड़ित की नहीं दर्ज कर रहे है गुम शुदगी।

गाजियाबाद के शेल्टर होम बन सकते हैं किसी साजिश का हिस्सा, रुकने वालों का नहीं कोई लेखा-जोखा

वही जहां एक ओर योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के सभी थानों में फरियादियों के थाने आने पर देते हैं मृदु और अच्छे व्यवहार के साथ ही चाय पिलाने का सुझाव तो वहीं एटा के थाना जलेसर के प्रभारी निरीक्षक एम.एस भाटी थाना पर आने वाले फरियादियों को धमकाते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं।

क्या यही है योगी आदित्यनाथ सरकार की गोपनीय रणनीति कि थाना पर जाने वाले फरियादियों को धमकाया जाए। वही पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विगत दो दिनों से उल्टे प्रार्थी के घर पर ही पुलिस के द्वारा दविश दी जा रही है,और जेल भेज देने की धमकी भी दी जा रही हैं। इंस्पेक्टर जलेसर द्वारा पीड़ित को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

LIVE TV