
Report – R.B.Dwivedi/Etah
एटा के जलेसर में पिछले दिनों हुए लेन देन के विवाद में पिता पुत्र मौत पर मामले में पुलिस द्वारा की गई नामजद आरोपी की गिरफ्तारी से मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी से आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीण लोगों की संख्या में आये आरोपी पक्ष के लोग आज एसएसपी कार्यालय का घेराव कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आक्रोशित आरोपी पक्ष का कहना था कि उनके बेटे को पुलिस गलत तरीके से फंसा रही है। उनका बेटा घटना के समय अपने घर पर मौजूद था, उसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है फिर भी पुलिस उसे थाने मैं 3 दिन से बैठा रखा है और फिर उसका चालान करके जेल भेज दिया है। ग्रामीणों की बात सुनकर एसएसपी एटा ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
इसी बात को लेकर जलेसर थाने के नगला मितन से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने किया एसएसपी आफिस का घेराव अपनी बात एसएसपी सुनील कुमार सिंह के सामने निष्पक्ष जांच कराने की माँग रखी है।
आपको बता दे कि बीती 19 अगस्त को जलेसर थाना क्षेत्र में पिता पुत्र के ऊपर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियों से हमला कर दिया था जिसमें बेटे प्रमोद 40 साल की गोली लगने से मौत हो गई थी। वही पिता रामनारायण को भी गोली की बारूद लगने से जख्मी हो गए थे। वही मृतक के पिता रामनारायण साथ में थे.
उनका आरोप है कि जब बह अपने बेटे के साथ बाइक पर अपने गांव पिपरिया जा रहे थे तभी गुदाउ बम्वे के समीप पहुंचे उसी समय तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर पीछे से आए जिनका मुंह खुला हुआ था, उनमें से एक व्यक्ति ने तमंचे से गोली मार दी जो मेरे बेटे को लग गई और उसके बेटे प्रोमोद को अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया।
मिड डे मील में दलित बच्चों के साथ हो रहा भेदभाव, अलग बैठाकर कराया जा रहा भोजन
वही पिता का कहना है कि आरोपी की जमीन गिरवी रख कर उसको 7 साल पहले रुपये दिए थे जिसका 18 लाख की देनदारी बन रही थी इसमें पंचायत हुई थी जिसमें सभी पंचों के सामने ₹14 लाख रुपये वापस करने पर जमीन वापस करने का मामला आया था जिस पर सहमति नहीं हो पाई थी।
वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि इसी कारण से आरोपी प्रवीण कुमार बघेल ने गोली मारकर मेरे बेटे की हत्या कर दी थी, आप पुलिस ने तीन दिन तक थाने में रखने के बाद आरोपो को जेल भेज दिया है। वही एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने परिजनों को आश्वाशन दिया है कि अगर दोषी नही होगा तो उसे न्याय मिलेगा।