त्योहारी मौसम में एचपी इंक ने उतारी ख़ास एक्सटर्नल हार्ड डिस्क

एचपी इंकनई दिल्ली| त्योहारी मौसम के तहत एचपी इंक ने भारतीय ग्राहकों को अपने चयनित उत्पादों पर छूट देने की बुधवार को घोषणा की। एचपी एनवी तथा पवेलियन मॉडल के लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहकों को 5,999 रुपये की दो साल की अतिरिक्त ऑनसाइट वारंटी, एक साल का बर्गलरी तथा थेफ्ट इंश्योरेंस तथा 999 रुपये का एक साल का मैकेफी का इंटरनेट सिक्युरिटी सब्स्क्रिप्शन मिलेगा।

एचपी इंक का ख़ास ऑफर

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को 4,999 रुपये का एचपी का एक टीबी का एक्सटर्नल हार्ड डिस्क मात्र 1,999 रुपये में मिलेगा।

एचपी इंक के पर्सनल सिस्टम्स के निदेशक केतन पटेल ने कहा, “इस त्योहारी मौसम में हम अपने ग्राहकों को अपने प्रियजनों को तोहफा देने के लिए लेटेस्ट जनरेशन के एचपी नोटबुक व डेस्कटॉप पर अनोखा ऑफर दे रहे हैं।”

त्योहारी मौसम में ग्राहक शॉपर्स स्टॉप के 4,000 रुपये कीमत के गिफ्ट वाउचर या 1,999 रुपये का एचपी का ब्लूटूथ स्पीकर या 1,999 रुपये का हेडसेट में से कोई एक ले सकते हैं।

LIVE TV