
REPORT – LOKESH TRIPATHI
अमेठी- रविवार रात में अमेठी जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित संजय गांधी पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र प्रिंस यादव छात्रावास से सब्जी लेने के लिए बाहर सड़क निकले तभी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई थी।
जिसके चलते मौके पर ही प्रिंस की मौत हो गई थी तथा उसके साथ दो अन्य साथी भी घायल हो गए थे जिसकी सूचना तत्काल पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल को दी गई लेकिन प्रिंसिपल में घटनास्थल तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई जिसके कारण छात्रों में प्रिंसिपल के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा।
रात में ही छात्रों के द्वारा रोडवेज बसों तथा कई गाड़ियों को आप के हवाले किया गया मौके पर पहुंची पीएसी तथा जिले का की पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अमेठी प्रशांत शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने छात्रों को शांत कराते हुए उनको समझाने का प्रयास किया जिस पर छात्रों ने एक प्रार्थना पत्र डीएम और एसपी को सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा हुआ था कि पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल साहब के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए तथा प्रिंसिपल और निकट थाने की किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा कोई कार्यवाही किसी भी छत पर ना किया जाए।
इसके साथ छात्रों को द्वारा जो सबसे बड़ी मांग की गई थी वह यह थी कि मृतक छात्र प्रिंस यादव के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए । छात्रों के इस प्रार्थना पत्र को तत्काल जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय ने हस्ताक्षर कर अपने पास ले लिया सुसंगत कार्यवाही करने का आश्वासन देने के उपरांत छात्रों ने मृतक प्रिंस के शव को पुलिस के हवाले किया।
रात्रि में मामला शांत हो गया किंतु आज सुबह पुलिसकर्मियों ने पॉलिटेक्निक पहुंचकर कई छात्रों को पकड़ कर थाने ले आए जिस पर एक बार फिर छात्रों द्वारा बवाल किया जाने लगा जिन को कंट्रोल करने के लिए पुलिस जुट गई उसी समय छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके चलते थानाध्यक्ष फुरसतगंज संदीप कुमार राय सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
बेटे को पसंद था हवाईजहाज का खिलौना तो पिता ने गिफ्ट कर दिया करोड़ों का प्लेन…
वहीं पर दूसरी तरफ पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचित कर दिया तथा सुबह छात्र की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसमें पोस्टमार्टम होने के उपरांत लाश को प्रिंस के परिजनों को सौंप दिया गया और वह लेकर अपने घर जौनपुर के लिए रवाना हो गए। पुलिस पकड़ कर लाए गए छात्रों से पूछताछ कर रही है। पॉलिटेक्निक के आसपास जिले से भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है पीएसी तथा क्यू आर टी की भी टीम लगाई गई है फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में दिखाई पड़ रही है।