एक्सपर्ट ने कही बड़ी बात, लंबे वक्त तक इंसान संग रहेगा कोरोना

चीन के प्रमुख महामारी रोग विशेषज्ञ ने कहा है कि कोरोना वायरस लंबे वक्त तक इंसानों के साथ रहेगा और अचानक खत्म नहीं होगा. चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के प्रमुख महामारी रोग विशेषज्ञ वु जुनयू ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की पहली लहर अभी खत्म नहीं हुई है.

वु जुनयू ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे जीने और काम करने के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा. बता दें कि चीन भी पिछले तीन हफ्ते से बीजिंग में कोरोना वायरस के नए मामलों को काबू करने से जूझ रहा है.

चीन की एन्जिन काउंटी में करीब 5 लाख लोगों को वुहान की तरह लॉकडाउन में रखा गया है. वहीं, महामारी रोग विशेषज्ञ वु जुनयू ने इस बात को खारिज किया है कि चीन में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है.

चाइना न्यूज के साथ बातचीत में विशेषज्ञ ने कहा कि पहली लहर खत्म नहीं हुई है. वैश्विक स्तर पर जनवरी से ही कोरोना महामारी बढ़ रही है और हाई रिस्क बना हुआ है.

महामारी रोग विशेषज्ञ वु जुनयू ने बढ़ते मामलों को अमेरिका, ब्राजील और भारत से जोड़ा और कहा कि वे तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित हैं. इससे पहले WHO प्रमुख ने भी कहा था कि वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी में तेजी आ रही है.

LIVE TV