
जिस सलमान खान ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाई और उसी के दम पर थोड़ी बहुत शोहरत भी पाई, अब उसी पर एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने रेप का आरोप लगाया है। पूजा नेे भाजपा सांसद व एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पर भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं।
एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने आरोप लगाया है कि सलमान खान ने उनके शो ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ की शूटिंग के दौरान उनका रेप किया है। पूजा ने सलमान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। उन्होंने चार मई को अपने फेसबुक एकाउंट पर भी एफआईआर की कॉपी शेयर की है। इसके साथ ही पूजा ने सलमान खान पर उनके कपड़े चोरी करने का अारोप भी लगाया है।
हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहने की चाहत रखने वाली पूजा इससे पहले अपने शो ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ के कैमरा मैन पर रेप का आरोप मढ़ चुकी हैं। लेकिन इस बार मामला बढ़ गया है। पूजा ने सलमान खान के साथ शत्रुघ्न सिन्हा पर भी रेप का आरोप लगाया है।
हालांकि उनकी फेसबुक पोस्ट में यह साफ नहीं हो पा रहा कि जिन दो लोगों पर उन्होंने रेप का आरोप लगाया है, वह असल में बॉलीवुड के सितारे ही हैं। जिस फोटो को पूजा ने पोस्ट किया है, उसका रेसोल्यूशन इतना अच्छा नहीं है कि साफ देखा जा सके। इसी वजह से पूजा की इस हरकत को मीडिया पब्लिसिटी पाने का जरिया मान रही है।