सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एकता कपूर आखिर क्यों नही करती अपने बेटे की तस्वीरों का साझा, जानें वजह…
एकता कपूर ने सरोगेसी के जरिए मां बनने की खबर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने अपने बेटे का नाम पिता के नाम पर रवि रखा है. लेकिन एकता ने कभी अवने बच्चे की तस्वीर शेयर नहीं की.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एकता जब भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं. उनमें पूरा परिवार नजर आता है लेकिन उनका बेटा नहीं. इसके पीछे क्या वजह है इसका खुलासा एक इंटरव्यू में एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने किया.
तुषार कपूर और एकता कपूर दोनों सरोगेसी के जरिए बच्चों के पैरंट्स बने हैं.तुषार के बेटे लक्ष्य की उम्र लगभग 3 साल है जबकि एकता के बेटे रवि की उम्र अभी कुछ महीने ही है. तुषार कपूर ने बहन एकता के बेटे की तस्वीर नहीं शेयर करने का राज खोलते हुए बताया कि परिवार परिवार नहीं चाहता है कि न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाएं.
तुषार ने कहा, ” परिवार का मानना है कि जब बच्चा ज्यादा छोटा हो उसकी तस्वीरें शेयर नहीं की जानी चाहिए. तुषार ने हमने परिवार में इस बात को डिस्कशन करने के बाद फाइनल किया है. जब तक रवि एक साल का नहीं हो जाता है उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की जाएंगी.
तुषार का कहना है कि जैसे ही बच्चे की तस्वीरें बाहर आती हैं तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं और इसलिए उनका परिवार ज्यादा छोटे बच्चों की तस्वीर शेयर करने में सहज नहीं है.
तुषार ने घर के दोनों बच्चों रवि और लक्ष्य की ट्यूनिंग पर बताया कि लक्ष्य को रवि बहुत पसंद है. लेकिन जब मैं रवि को लेता हूं तो उसे थोड़ी जलन भी होती है.
फिल्म इंडस्ट्री में, डायरेक्टर राज खोसला और देव आनंद कुछ इस तरह साबित हुए एक दूसरे के लिए लकी
बता दें एकता कपूर अपने बच्चे का खास ख्याल रखने के लिए ऑफिस में क्रेच खोल चुकी हैं. एकता ने बताया कि मुझे इस बारे में पहले सोचना चाहिए था. एक मां का बच्चे के करीब रहना बहुत जरूरी होता है.
साल की शुरुआत में जनवरी महीने में एकता ने सरोगेसी से मां बनने के बारे में बताया था. 43 वर्षीय एकता पिछले कई साल से मां बनने के लिए कोशिश कर रही थीं, लेकिन वह कंसीव नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने का फैसला किया.