
REPORT:-ARJUN/ALIGARH
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन पर सिटीजनशिप एमेंडमेंट बिल की प्रतियां जलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने केन्द्र सरकार को फासिस्टवादी सरकार बताया और मोदी व अमित शाह के बर्बादी के नारे लगाये.
लोक सभा में बिल पास होने के बाद एएमयू कैंपस में विरोध के सुर तेज हो गये है. छात्रों ने कैब बिल वापस लेने की मांग उठाई तो वहीं हिन्दुत्व के खिलाफ की नारे लगे.
छात्रों ने सेकुलरिज्म की बात कही तो कम्यूनलिज्म डाउन डाउन के नारे लगा कर कैब की प्रतियां जलाई.छात्रों ने कहा कि बिल उसी तरह से है जैसे 1947 में बंटवारा हुआ था.
दिल्ली अग्निकांड में मृतक मुसर्रफ का शव पहुंचा गाँव, परिवार में मचा कोहराम
कैब बिल को देश विरोधी व संविधान विरोधी बता कर छात्रों ने रिजेक्ट किया .एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि डा अम्बेडकर, नेहरु व गांधी ने अखंड भारत का सपना देखा था.
उनकी सोच के खिलाफ बिल को लाया गया है. फैजुल हसन पोजिशन पार्टी के सांसदों से अनुरोध किया है कि राज्य सभा में इस बिल को पास न होने दें.