संयुक्त राष्ट्र । पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव बन सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने बुधवार को छठे स्ट्रॉ पोल में उन्हें इस पद के लिए सबकी पसंद घोषित किया।
संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत और अक्टूबर के लिए परिषद के अध्यक्ष विताली चर्किन ने छठे स्ट्रॉ पोल के बाद ऐलान किया कि गुटेरेस के नाम पर सर्वसम्मति बनी है।’गुटेरेस साउथ कोरिया के बान-की मून की जगह लेंगे, जो इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव थे। गुटेरेस 1995 से 2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के सभी 10 प्रत्याशियों ने ‘प्रोत्साहित करने’, ‘हतोत्साहित करने’ और ‘कोई विचार नहीं’ विकल्पों के आधार पर अपना गुप्त मतदान किय। गुटेरेस को 13 मत ‘प्रोत्साहित करने वाले’ और दो मत ‘कोई विचार नहीं’ विकल्प पर मिले। इस ऐलान से संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के बाद उनके पद पर किसी महिला के पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
15 सदस्यों वाली सुरक्षा परिषद में गुरुवार को औपचारिक रूप से मतदान होगा, जो एक रस्म अदायगी भर होगा और इसमें गुटेरेस का नाम अगले महासचिव के रूप में तय होगा।